Jaunpur News :  रक्तदान कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0
69

जौनपुर धारा, जौनपुर। लायन्स क्लब ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहीद दिवस पर ब्लड डोनेशन व अवेयरनेस अभियान के अन्तर्गत रविवार को स्थान शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर तिराहा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें लोगो ने रक्तदान कर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मण्डल वाइस चेयरमैन ब्लड डोनेशन डॉ.संदीप मौर्य ने शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर रहे लोगों को प्रोत्साहित किया और अमर शहीदों के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह से इस देश के लिए शहीदों ने अपना खून बहाया है, उसी तरह हमें भी इस देश के लिए अपना खून दान करना चाहिए, जिससे किसी की जान बचाई जा सके। मो.मुस्तफा ने कहा कि संवेदना-2 के अन्तर्गत निभा द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान महाअभियान मे सहयोग करने व लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक, प्रेरित करने हेतु ये शिविर आयोजित किया गया है। डॉ.चन्द्रकला मौर्य ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने महज 23वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। 23मार्च 1931को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। इस दौरान कुल 52 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ.संजीव मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय जायसवाल, अरविन्द, राजेन्द्र, अमन, मोहम्मद फैज़, अभय, सदानन्द, सिद्धार्थ, शैलेश, राजकुमार, सुभाष, अशोक कुमार, अभिषेक, अश्वनी सिंह, प्रियाशु, शिवम सिंह, विशाल, सोनू, दिव्यम, ताजिक, बृजेश, राजू, प्रियांशु सिंह, विजय, नीरज करन, विक्की, नवनीत आदि ने रक्तदान किया।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here