Jaunpur News :  घाटों पर सफाई कर किया मिशन ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आयोजन

0
92

जौनपुर धारा, जौनपुर। संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु रविवार को ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन, परियोजना के तृतीय चरण को साकार रूप देने के लिए गोमती नदी के तट ‘रामघाट’पर सफाई कार्य का शुभारंभ इंद्र नंदन सिंह नगर मजिस्ट्रेट ने किया। रविवार को सुबह 7 से 10बजे तक सैकड़ो की संख्या में संत निरंकारी मिशन के सेवादारों व श्रद्धालुओं द्वारा महात्मा श्यामलाल साहू व अमरनाथ विश्वकर्मा के नेतृत्व में सफाई का कार्य किया गया। इसके अलावा प्रोजेक्ट अमृत परियोजना के तहत जौनपुर जोन के 43 शाखाओं में अलग-अलग जगह नदी, घाट, तालाबों पर सभी शाखाओं के मुखी महात्मा, संचालक, शिक्षक, सहित सेवा दल के भाई-बहन व संगत के महात्मा इस स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होकर सफाई का कार्य किये। शाहगंज क्षेत्र का नेतृत्व क्षेत्रीय संचालक राजेश प्रजापति ने किया। बाबा हरदेव सिंह महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित यह परियोजना देश भर में 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900से अधिक शहरों में 1600से भी अधिक स्थानों पर 10 लाख से भी अधिक स्वयंसेवकों के सहयोग से एक साथ विशाल रूप में आयोजित की गई। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के संदेशों को बताते हुए स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि जीवन में जल का बहुत महत्व है और यह अमृत समान है। जल हमारे जीवन का मूल आधार है। परमात्मा ने हमें यह जो स्वच्छ है एवं सुंदर सृष्टि दी है इसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के समापन पर सम्मिलित हुए अतिथिगणों ने मिशन की भूरि भूरि प्रशंसा की और साथ ही निरंकारी सद्गुरु माता का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन ने जल संरक्षण एवं जल स्वच्छता की इस कल्याणकारी परियोजना के माध्यम से निश्चित ही प्रकृति संरक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here