Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur Flsh 30s

Jaunpur News : बीपीएड् में प्रवेश हेतु तृतीय काउंसिलिंग 18 और 19 को

जौनपुर धारा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बंद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीपीएड पाठ्यक्रम सत्र 2024-2026 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के सापेक्ष तृतीय शारीरिक दक्षता परीक्षा/काउंसिलिंग 18 एवं 19 दिसम्बर को एकलव्य स्टेडियम में प्रातः 09:00से आयोजित होगी। अब तक ऑनलाईन आवेदन कर चुके तथा प्रथम व द्वितीय दक्षता परीक्षा से छूटे हुए प्रवेश से वंचित पंजीकृत अभ्यर्थी भी उपरोक्त तिथियों में प्रतिभाग कर सकते है। बी.पी.एड.प्रवेश के इच्छुक वे अभ्यर्थी, जो किन्ही कारणों से आवेदन नही कर सकें है, ऐसे अभ्यर्थियों के लिये 16दिसम्बर तक के लिये रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन हेतु पोर्टल खोला जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय वेबसाईट की उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर, उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रवेश हेतु प्रतिभाग कर सकते है। उक्त दक्षता परीक्षा/काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जारी किये गये 10 बिन्दुओं के दिशा निर्देशों के अनुसार पालन करते हुए काउंसिलिंग स्थल पर उपस्थित हो।

world disabled day : उत्सव से मनाया गया विश्वविकलांग दिवस

जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र में विश्वविकलांग दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुजीत अग्रहरि ने इन बच्चों के  उत्थान हेतु हर संभव मदद की बात कही। मनीष सिन्हा ने कहा कि ऐसे बच्चों के सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए बल्कि उत्थान के लिए प्रयास करना करना चाहिए। राहुल पाठक ने दिव्यांग बच्चों को संगीत सीखने की बात कही अमित परमार ने दिव्यांगों को अध्यात्म से जोड़ने की बात कही। शिराज अहमद ने विशेष शिक्षक के लिए आवास उपलब्ध कराने की बात कही। कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि समाज सेवा व मानव का काम बिना समाज के योगदान के संभव नहीं है। इसलिए मानव सेवा व दिव्यांगों के कल्याण व उत्थान में समाज का हर संभव सहयोग आवश्य होना चाहिए। बिट्टू किन्नर ने सहयोग राशि दिया  डॉ.लल्लन और शरद साहू ने बच्चों के लिए खाद्य सामग्री लाए व वितरित किए। बच्चों ने गाना गया और सभी दिव्यांग बच्चे समोसा, मिठाई, बिस्कुट, फल इत्यादि खाद्य सामग्री पाकर बहुत खुश हुए, संस्था की सचिव  किरन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर विशेष शिक्षिका हेमू, प्रवेश गुप्ता, आशा विश्वकर्मा, सदफ मुमताज, आकाश सिंह, शारिब हसन, डॉ.राजेश गुप्ता, रौनक गुप्ता, रिशु गुप्ता  इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

केराकत क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की आई बाढ़

जौनपुर धारा, केराकत। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं की मानों बाढ़ सी आ गई है। पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को चोर चुनौती देते नागरिकों की नींद उड़ाते हुए आ रहे हैं।

बताते चलें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र रामजश यादव व दीपक यादव पुत्र रामबचन उर्फ सिपाही यादव की चाय-पान के गुमटी की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है। रोज की भांति वह मंगलवार को दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे। आधी रात बाद चोर गुमटी का ताला तोड़कर अंदर रखा गुटखा, सिगरेट, पान समेत दुकान में नगदी रुपए चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने देखा तो गुमटी का ताला टूटा हुआ था। जिसे देख वह आवाक रह गया। तत्पश्चात गुमटी खोल देखा तो सारा सामान गायब रहा। क्षेत्र में आए दिन नदियों की बाढ़ की तरह घटित हो रही चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आम जन मानस में जहां भय व असुरक्षा का वातावण व्याप्त हो गया है। बता दें कि क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण भय के साएं में जीने को मजबूर हैं। तो वहीं लोगों ने बताया कि पुलिस अगर रात गस्त करती तो शायद चोरी की वारदात नहीं घट पाती।

postponed sports competitions : पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्थगित किया खेल प्रतियोगिताओं

जौनपुर धारा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, से संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली क्रिकेट(पुरुष एवं महिला), हैण्डबॉल (महिला), और बॉक्सिंग(पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिताओं को आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के कारण स्थगित करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने यह कदम छात्रों की सुविधा और परीक्षाओं के महत्व को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इन स्थगित प्रतियोगिताओं की नई तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और कुलपति सहित अन्य अधिकारियों को इस निर्णय की जानकारी दे दी है। सभी संबंधित महाविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे इस सूचना को अपने स्तर पर अपडेट करें और छात्रों तक समय पर पहुंचाएं।

Share Now...