Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा

खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News :  संभल कर चलना, कहीं धंस न जाए सड़क...

Jaunpur Dhara News :  संभल कर चलना, कहीं धंस न जाए सड़क…

धंस रही सड़कें, गाड़ियां लेकर निकलना खतरे से खाली नहीं

जौनपुर धारा, जौनपुर। जौनपुर की सड़के एक बार फिर विकास असली सच दिखा रहीं हैं। सीवर लाइन डालने के बाद सड़कों की ऐसी मरम्मत हुई है, कि पूरे शहर के लिए मुसीबत बन गई है। शहर की हर सड़क की खुदाई सीवर लाइन के लिए हुई और उसके बाद मरम्मत के नाम पर सड़क बनाई गई है वह जगह-जगह धंस रही है। जहाँ आम दिनों में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों के कारण उड़ रही धूल लोगों को बीमार कर रही है, वहीं बरसात के दिनों में कहीं से भी धंस जा रही है। सब मिलाकर आम जनता को कार्यदायी संस्था के मानमानी का शिकार होना पड़ रहा है। गलियों में सड़कों की खोदाई कर छोड़ दिया गया है। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है।

oppo_0

\कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पाइप डालने के बाद सड़क को तुरंत दुरुस्त करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं, जिससे शहर वासियों में आक्रोश पनप रहा है। नगर वासियों को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। एक तरफ तो लोगों को सीवेज व्यवस्था जल्द शुरू होने की खुशी है, तो दूसरी तरफ सीवर लाइन बिछाने की सुस्त रफ्तार मुसीबत बन गई है। गौरतलब है कि नगर निगम करोड़ों रुपये की लागत वाली सीवर लाइन का काम शहर में किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अभी तक सीवर लाइन का काम पारदर्शिता व उच्च गुणवत्ता वाले सामग्री से किया जा रहा है। लेकिन इसकी धरातल सच्चाई प्रत्येक बरसात में देखने को मिल ही जाती है। विकास के पहिया में जुड़े इस योजना ने कार्य के प्रारम्भ से ही नगर की भोली-भाली जनता को महज दर्द ही दिया है। जिन गलियों में काम की पुष्टि दिखाई जा रही है, वहाँ बरसात के दिनों में चलना दुस्वार हो गया है। जहां-जहां सीवर लाइन बिछाई गई है उनमें से कई सड़कें अभी भी खुदी पड़ी हैं। यह खुदी हुई सड़कें गांव की कच्ची सड़कों जैसी हो गई हैं। जिनसे आम दिनों में दिनभर वाहन निकलने के कारण धूल के गुबार उड़ रहे हैं। जिन सड़कों की मरम्मत हुई वह भी इतनी निम्न स्तर की सड़कें है कि धंसने लग गई हैं। शुक्रवार को नगर के प्रमुख मार्गों बदलापुर पड़ाव से कटघरा सहित कई जगह सड़क धंस गई है। सड़कों की यह खस्ता हाल बयां कर रही है कि सीवर लाइन डालने का काम कितनें घटिया स्तर का हुआ है। शहर की जनता धूल व सड़क के गड्ढों के रूप में भुगत रही है। इस गड़बड़ी पर जौनपुर प्रशासन ने सीवर का काम करने वाली कार्यदायी संस्था को कई बार चेतावनी दिया, लेकिन इसका खासा प्रभाव उनके ऊपर आज तक नहीं पड़ा। धंसी सड़क को फिलहाल जेसीबी की मदद से गड्ढे को मिट्टी से भर यातायात को सुचारू रूप से चालू भी कर दिया गया है। जिस तरह सड़कें धंस रही हैं, इससे यह तो साफ हो चुका है कि यदि आप जौनपुर की सड़कों पर वाहन लेकर निकल रहें हैं, तो थोड़ा ध्यान से ही निकलें क्योंकि सड़कें अब आपका वजन झेलने लायक बची नहीं हैं।

Share Now...