जौनपुर धारा, जौनपुर। शुक्रवार एआरटीओ कार्यालय के मोड़ पर लगा बिजली का खंभा सहित ट्रांसफार्मर सड़क किनारे स्थित एक गुमटी पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि जिस पोल पर ट्रांसफॉर्मर रखा था वह काफी दिनों से सड़ा हुआ था। संयोग अच्छा था कि ट्रांसफार्मर गिरता देख लोग भाग खड़े हुए। नहीं तो स्थिति भयावह होती। विभागीय उदासीनता के कारण नगर भर में पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर कई स्थान पर जैसे तैसे करके चलाया जा रहा है। ट्रांसफॉर्मर गिरने की आवाज पर दर्जनों की संख्या में लोग दौड़कर वहां पहुंचे।

इधर सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुँच गये और स्थिति को नियंत्रित किया। वैसे तो नगर में तमाम क्षेत्र में जर्जर खम्भों के भरोसे ही विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है। आलम यह है कि खंभों पर रखा ट्रांसफार्मर पोल सहित जमीन पर गिर जा रहा है। अगर वहां कोई मौजूद होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि यहाँ तो कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इसका मतलब यह कत्तई नहीं कि और भी हादसे नहीं हो सकतें है। भण्डारी स्टेशन से लेकर कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज सहित तमाम ऐसे पोल है जो जर्जर अवस्था में खड़े है और कईयों को तो वेल्डिंग के सहारे ही खड़ा किय गया है। विभागी अधिकारी इन मूल समस्याओं पर तक तक सक्रिय नहीं होते जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाये। यह घटना गुरूवार/शुक्रवार की रात बारिश के बाद सुबह ही बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर के साथ गिर गए। गनीमत रहा कि दुकानदार को खम्भा गिरने का आशंका हुआ और वह दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ जिससे उसकी जान बच सकी।