- मृतक मटरु 35 हजार रुपए की उचक्कागिरी का था आरोपी
जौनपुर धारा, जौनपुर। शनिवार की सुबह शाहगंज थाने में पुलिस अभिरक्षा में एक राजगीर मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ समेत एओजी प्रभारी, फारेंसिक टीम, सर्विलांस टीम कोतवाली पहुंची। पुलिस के मुताबिक 52वर्षीय मटरु बिन्द पुत्र सहदेव बिन्द निवासी बड़ौना को टप्पेबाजी के आरोप में पीड़ित ने शुक्रवार सायं कोतवाली पुलिस को सौंपा था। बताया जाता है कि सरपतहां थाना क्षेत्र के गंजरिया गांव निवासी जमीर अहमद बुधवार को दिल्ली से कमाकर कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन से लौटे थे। रेलवे क्रासिंग के समीप से दो व्यक्तियों ने बाइक पर जमीर को बैठा लिया। बाइक पर बैठे लोगों ने रास्ते में अपना गमछा गिरा पीछे बैठे जमीर को लाने भेजा। जिसके बाद बाइक सवार साथी जमीर का 35 हजार रुपए नकद समेत बैग लेकर फरार हो गया। शुक्रवार सायं जमीर ने तहसील मुख्यालय के समीप मटरु को पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया। सुबह 7:44 बजे मटरु शौचालय में गया। साढ़े आठ बजे तक जब बाहर नहीं निकला तो पहरेदार उसे देखने गया। तब पता चला कि गत्ता बांधने वाले प्लास्टिक की रस्सी लगा शौचालय की खिड़की से लटककर मरूट ने आत्महत्या कर लिया है ऐसी कहानी पुलिस बता रही है। पड़ोसियों के मुताबिक बगल के गांव बड़ा गांव में भरत मिलाप का रात्रि में आयोजन था। वहीं मटरु के कुछ रिश्तेदार घर आये थे। इस हेतु वह सामान लेने बाजार आया था जो लौट कर घर नहीं पहुंचा। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने बताया कि मृतक ने शौचालय में सुसाइड कर लिया। मृतक मटरु 35 हजार रुपए की उचक्कागिरी का आरोपी था। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि मटरु की इकलौती बेटी 18 वर्षीया पूजा का विवाह होने वाला था। हो सकता है बेटी की शादी के दबाव में मटरु ने डिप्रेशन में ऐसा कदम उठा लिया हो। फिलहाल जहां पुलिस आत्महत्या करने की बात बता रही है वह बात गले नहीं उतर रही। साढ़े पांच फिट की खिड़की से झूलकर आत्महत्या करना लोगों के गले नहीं उतर रहा। वहीं सुबह साढ़े आठ बजे से दस बजे तक घटना की सूचना परिजनों को नहीं दिया गया। शव को पुलिस ने जौनपुर भेज दिया। परिजनों से बात नहीं हो पा रही है क्योंकि पुलिस उन्हें अपने साथ रखे है। फिलहाल ग्रामीण बेहद गुस्से में हंै। मिलनसार मटरु की मौत से गांव में शोक व्याप्त है।
Jaunpur Dhara News : मटरू की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
- मौके पर प्रशासनीक अधिकारी मौजूद, लाठी चार्ज के बाद समाप्त हुआ जाम
जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बड़ौना गांव निवासी मटरू बिंद की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की शाम को लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित बड़ौना गांव के मुख्य मार्ग पर ईट पत्थर रखकर जाम कर दिया। जाम पौने चार बजे से पौने पांच बजे तक चला। फिलहाल पुलिस प्रशासन का जमावड़ा गांव में लगा है। सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे सवा पांच फिट की ऊंचाई वाले शौचालय की खिड़की से फांसी लगाकर मौत हो सकती है। पुलिस का कहना है कि उसने गत्ता बांधने वाले प्लास्टिक रस्सी का फंदा बनाया। आखिर रस्सी कहां से आयी जबकि पुलिस किसी को भी कोतवाली बैठाती है तो पूरी जमा तलाशी कर सब सामान ले लेती है। प्रश्न उठता है कि रस्सी कहां से आयी। प्रात: 7:44 पर सीसीटीवी कैमरे में शौचालय जाते पाया गया। जबकि पुलिस 46 मिनट बाद ढूंढने गयी। आखिर 46 मिनट तक कौन शौच करता है। आखिर लापरवाही क्यों की गयी। वहीं मृतक की बेटी पूजा ने अपने बयान में कहा कि जिस तरह से पुलिस ने हमारे पिता की हत्या की है। उसी तरह मेरी और मेरी मां की भी हत्या कर दे, क्योंकि हमारे परिवार में हमारे पिता के अलावा कोई हमारा नहीं है।