जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर सोमवार की दोपहर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्रों ने इंदिरा चौक पर वाहनों को रोककर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। हेलमेट और सीट बेल्ट की उपयोगिता बताई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि सड़क दुघ&टनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना और असुरक्षित वाहन चलाना है। इसलिए नियमों का पालन करें। 18साल से नीचे के किशोरों को दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने के लिए न दें। 18साल से ऊपर के सभी वाहन चालक हेलमेट, सीट-बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात के साथ ही गाड़ी को लेकर सड़क पर चलें। तेज रफ्तार गाड़ी ना चलाएं। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने दो पहिया चार पहिया वाहनों से चल रहे लोगों को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूक किया हुआ उनके उपाय बताएं।