जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे एक थाना क्षेत्र के लौह गांव के एक कुंए में नीलगाय का बच्चा गिर गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत से खेत के पास के कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला। थाना क्षेत्र के लौह गांव निवासी अंशु श्रीवास्तव पुत्र माता सहाय श्रीवास्तव के खेत के पास बने कुंए में दोपहर करीब एक बजे पास से गुजर रहा एक नीलगाय का बच्चा कुंए में जा गिरा। गिरने के बाद वह कुंए के अंदर से तेज आवाज में चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर लोग वहा बड़ी संख्या में जमा हो गए। पहले तो ग्रामीणों ने स्वयं उसे निकालने की भरपूर कोशिश की। जब कोई हिकमत काम नहीं आई तो थक हार कर कुंआ मालिक अंशू श्रीवास्तव ने सतहरिया स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन को फोन से सूचित किया। जिस पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के फायर स्टेशन के सेकेंड आफिसर अनिल यादव, अशोक यादव, सुनील खरे, बृजेश यादव, सुनील सिंह ने रिस्क लेकर कुंए के अंदर एक फायर ब्रिगेड के लोग जाकर नीलगाय के बच्चे को मुश्किल से रस्सी से बांधा और किसी किसी तरीके से करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। नीलगाय के सुरक्षित बाहर निकालने पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम की सराहना भी करते देखे गए।
― Advertisement ―
Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...