Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की मौत

दो लोग नाले में बहे, तलाश जारीजौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट...
Homeमनोरंजनdoesn't pose with junior, डिम्पल ने बेटी से कहा : जूनियर के...

doesn’t pose with junior, डिम्पल ने बेटी से कहा : जूनियर के साथ पोज नहीं देती

डिम्पल कपाड़िया काफी समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनी हैं लेकिन वो अब खबरों में हैं। उन्होने खुद अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना को लेकर कुछ ऐसा कह डाला है जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है। इस दौरान वो मानव कौल, आयशा रजा और अथिया शेट्टी की फिल्म ‘गो नोनी गो’ के प्रीमियर पर पहुंची थीं। उन्होने इस दौरान ट्विंकल के साथ तस्वीर क्लिक करवाने से इंकार कर दिया। इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान पैप्स ने वेटरन एक्ट्रेस से गुजारिश की थी कि वो उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ तस्वीरें क्लिक करवा लें। इस दौरान डिंपल कपाड़िया को कहते हुए सुना जा सकता है कि,”मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती, केवल सीनियर। इसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग हैरान हैं कि आखिर डिम्पल ने खुद की बेटी को लेकर ऐसी बात क्यों कही है। इस वीडियो के सामने आते ही लोग चौंक गए हैं और कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Share Now...