लिंक पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें।
👇👇👇👇👇👇
https://www.youtube.com/@Jaunpurdhara
पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) के दामाद व मुसलमानों के चौथे खलीफा हजरत अली (अ.स.) की शहादत के मौके पर रविवार को जनपद के विभिन्न इलाकों में शबीहे ताबूत व अलम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान रोजेदारों द्वारा उनकी याद में नौहा मातम करते हुए पुरसा दिया गया। हर तरफ बस यही नौहा सुनाई पड़ रहा था …एक शोर है मस्जिद में खालिक की दुहाई है, सजदे में नमाजी को तलवार लगायी है… इब्ने मुल्जिम ने हैदर को मारा रोजेदारों कयामत का दिन है…। इन्हीं नौहों के साथ लोग अपने इमाम के गम में डूबे रहे।
source