गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रिया सरोज अपने पिता केराकत विधायक तूफानी सरोज के साथ नामांकन करने पहुंची थीं। इसी दौरान परिसर से बाहर निकलते वक्त नारेबाजी हुई। इस दौरान एसपी सिटी और तूफानी सरोज के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। तूफानी सरोज ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की नाकामी से ज्यादातर लोग अंदर पहुंचे और समाजवादी के पक्ष में और प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाने लगे। फिलहाल जांच कर पुलिस प्रशासन सपा प्रत्याशी के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी में जुट गई है।
source