Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : रील की आपत्ति पर पत्नी ने पति को घर से भगाया

जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के वसीरपुर गांव निवासी एक महिला ने पति द्वारा रील बनाने की आपत्ति करने पर गाली गलौज देकर प्रताड़ित...
Homeअपना जौनपुरBurst Cylinder In Jaunpur : रिहायशी छप्परों में लगी आग,गर्म होकर फटा...

Burst Cylinder In Jaunpur : रिहायशी छप्परों में लगी आग,गर्म होकर फटा सिलेंडर, बाप बेटी झुलसे

जौनपुर धारा, खुटहन। बड़सरा गांव में मंगलवार की सायं अबूझ हाल में लगी आग से एक दर्जन रिहायशी छप्पर व उसमें रखा गृहस्थी का सामान जल गया। भीतर रखा गैस सिलेंडर गर्म होकर फट जाने से पिता पुत्री आंशिक रूप से झुलस गए। जिनका उपचार सीएससी बदलापुर में चल रहा है। साहस का परिचय देकर ग्रामीणों ने कठिन प्रयास कर आग बुझाई। लेकिन तब तक चार परिवारों की गृहस्थी आग में समा चुकी थी। अगलगी में तीन लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। गांव निवासी बृजेश निषाद के छप्पर में शाम लगभग छह बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। ३०वर्षीय बृजेश और उनकी १०वर्षीया बेटी पायल घर में रखा सामान बाहर निकालने लगे। ग्रामीण मौके की तरफ आ रहे थे कि तभी रसोईं में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिसकी चपेट में आकर बाप बेटी आंशिक रूप से झुलस गए। धमाके के चलते आग दूर तक फैलती चली गई। जिसकी जद में आकर बृजेश, राम आसरे, विनोद और राजेश चारों सगे भाइयों का तीन-तीन छप्पर व उसमें रखा गृहस्थी का सामान, बाइक व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गया। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गयी। लेखपाल घनश्याम पटेल मौके पर पहुंच क्षति का आकलन किया।

Share Now...