Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरBribe Taker ARTO Office Jaunpur : एआरटीओं के आरआई पर घूसखोरी का...

Bribe Taker ARTO Office Jaunpur : एआरटीओं के आरआई पर घूसखोरी का लगा आरोप, सौंपा ज्ञापन

जौनपुर धारा, जौनपुर। एआरटीओ कार्यालय व वहाँ के अधिकारी अपने कारनामों को लेकर तो हमेशा चर्चा में बने रहतें है, क्योंकि वहाँ आसानी से कार्य केवल दलालों का होता है। आम आदमी तो बस एआरटीओ से अपने घर तक का चक्कर काटते ही रह जाता है। उक्त कार्यालय में हर कार्य के लिये धन उगाही होती है, और आरआई बिल्कुल दबंगई से वसूली कराते हुए बताये जाते हैं। हालांकि काफी दिनों से एक ही स्थान पर जमें होने के नाते इनकी दबंगई और भी चरम सीमा पर रहती है। हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने एआरटीओ विभाग के आरआई अशोक श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से लिखित शिकायत किया। आरोप है कि गाड़ी की दूसरी कॉपी लेने के लिए 2हजार रुपये रिश्वत मांगी गई, जिसका विरोध करने पर जवाब मिला कि पांच लाख रुपये प्रति माह डीएम को देना पड़ रहा है। शिकायतकर्ताओ का आरोप सुनते ही जिलाधिकारी ने इन आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक प्रिंस सिंह के नेतृत्व में डीएम डॉ दिनेश चंद्र से मिलकर लिखित शिकायत किया कि अनिल दुबे पुत्र स्व.अच्छेलाल दुबे वन विहार रोड के निवासी ने रिस्तेदार शारदा सिंह की मोटर साइकिल पंजीयन संख्या- ळझ्62 ए 7096 का पेपर खो गया था, नया पेपर बनवाने हेतु आवेदन किया गया था और सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई दिन नए पेपर हेतु कार्यालय जाते थे, लेकिन कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल दिया जाता था। 25 नवम्बर को साथी प्रिंस सिंह एआरटीओ दफ्तर में आरआई के ऑफिस में गए और उनसे वाहन के पेपर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पीछे अर्पित और सनी बैठे हुए हैं उनसे मिल लीजिये। वहाँ जाने पर उक्त लोगों से वाहन उक्त के पेपर के बारे में पूछा तो उन लोगों ने कहा कि पेपर ऐसे नहीं मिलता है 2000रूपये जमा करो तब मिलेगा, इसका विरोध करने पर आरआई गर्म होकर कहा कि आप लोग जानते नहीं जिलाधिकारी को पांच लाख रुपये महीने का दिया जाता है और ऊपर तक पैसा भेजना रहता है। आरोप है कि आरआई ने पिस्तौल निकलकर टेबल पर रखा और कहा कि आप लोगों जैसे पदाधिकारी आते जातें हैं, जो करना है कर लेना और काम कराना है तो पैसा जमा करो नहीं तो कम नहीं होगा। शिकायतकर्ताओ ने आरआई के लिए धनानुगाही करने वालों की सूची भी डीएम को सौंपा है, जिसमें सनी सिंह, अरविन्द सिंह, अर्पित श्रीवास्तव, विपुल सिंह, पाठक, रामअचल मौर्या, नईम, राजन राय, विकास यादव, विनय सिंह का नाम शामिल है।

Share Now...