Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeअपना जौनपुरAshtadhatu Idol stolen : ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

Ashtadhatu Idol stolen : ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

  • घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, जाँच में जुटी पुलिस

जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित जमैथा गांव के प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर से बुधवार रात चोरों ने भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर लीं। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए प्रधान अमरसेन यादव ने बताया कि इस मंदिर की हालत काफी जर्जर हो गयी थी। वर्ष1995 में इस मंदिर की उक्त दोनों मूर्तियों पहले भी चोरी हो गयी थी। परन्तु दोनो मूर्तिया गेंहू के खेत मे बरामद हो गयी थी। उसके बाद गांव के लोगों ने चंदा जमा करके मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। मूर्तियों की सुरक्षा के लिए मजबूत दरवाजे लगवा दिया था। मंदिर में कोई पुजारी नही था। गांव के लोग दस दिन पहले बक्सा क्षेत्र के लेदुका निवासी दिवाकर तिवारी को पुजारी रख दिया था। बुधवार की रात मंदिर के पास में स्थित कमरे में पुजारी सो रहे थे। रात को चोर आकर गेट का ताला तोड़कर मूर्तियों को जगह से उखाड़ कर ले गए। सुबह गांव का एक युवक मंदिर पर पहुंचा। वहां पर मंदिर से मूर्तियां गायब देख कर पुजारी को जगाया। उसके बाद बस्ती के लोग मंदिर पर आ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दिया। थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना से गांव के लोग काफी आक्रोश में है।

Share Now...