Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीApple Stores in India : 4 नए स्टोर खोलने जा रहे हैं...

Apple Stores in India : 4 नए स्टोर खोलने जा रहे हैं एप्पल मेकर

Apple Stores in India: iPhone मेकर एप्पल ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वो भारत में 4 नए स्टोर खोलने जा रहे हैं. भारत में फिलहाल एप्पल के सिर्फ दो ऑफलाइन स्टोर्स हैं. इनमें से एक दिल्ली और दूसरा मुंबई में स्थित है. एप्पल ने अपने इन दोनों रिटेल स्टोर्स को पिछले साल ही भारत में खोला था. 

एप्पल अपने इन दोनों स्टोर्स में मेड इन इंडिया के तहत इंडिया में बनाए गए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बेच रही है. एप्पल के नए आईफोन सीरीज के लॉन्च होने के बाद भारत के इन दो रिटेल स्टोर्स में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. बहुत सारे लोगों ने एप्पल के स्टोर्स में आकर नए आईफोन को खरीदा है. शायद, इसी कारण से अब एप्पल ने भारत में और भी नए रिटेल स्टोर्स खोलने की प्लानिंग की है. एप्पल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंड ऑफ रिटेल, ड्रियर्ड्रे ओ’ब्रायन ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि, हम भारत में और भी नए रिटेल स्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं. एप्पल के नए रिटेल स्टोर्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में खोले जाएंगे. एप्पल ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 16 Series को लॉन्च किया है. इस नई आईफोन सीरीज के अंतर्गत 4 नए आईफोन को लॉन्च किया गया है. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. एप्पल ने अपने इन नए आईफोन्स का भारत में प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है, जो बाद में एप्पल के रिटेल स्टोर्स में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. बता दें कि, पहले एप्पल अपने पुराने मॉडल्स का प्रोडक्शन ही भारतीय फैक्ट्री में कर रही थी, लेकिन अब एप्पल ने अपने नए और लेटेस्ट आईफोन सीरीज का प्रोडक्शन भी भारत में मौजूद अपनी फैक्ट्री में करना शुरू कर दिया है. भारत में आईफोन बनाने के लिए एप्पल ने Foxconn, Pegatron और Tata Electronics के साथ साझेदारी की है.

Share Now...