ऐश्वर्या राय तलाक के रूमर्स के बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ऐश्वर्या उन्हें बेहतर तरीके से समझती हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।दरअसल पिछले कुछ समय से दोनों के तलाक के रूमर्स मीडिया में छाए हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह एक्ट्रेस निम्रत कौर हैं। हालांकि अभी तक बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। वहीं अब अभिषेक बच्चन का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरलहो रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने कहा था कि उन्हें ऐश्वर्या संग अपनी जिंदगी पर खुलकर बात की। अभिषेक बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक के रूमर्स अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तलाक के दौरान फैले थे। इस शादी में जहां अभिषेक बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ दिखे थे तो वहीं ऐश्वर्या और उनकी आराध्या अलग से इस समारोह में शामिल हुए थे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों के जेहन में शक होने लगा था अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते फिलहाल ठीक नहीं हैं। हालांकि जब ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक और आईफा अवॉर्ड्स में भी अकेले ही हिस्सा लिया तो कहीं ना कहीं लोगों का शक यकीन में बदल गया. अब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक के रूमर्स से जुड़े हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं।