Jaunpur Dhara News : जपटापुर की प्रसिद्ध रामलीला प्रारम्भ
जौनपुर धारा, जौनपुर। ॐ आदर्श रामलीला समिति जपटापुर बड़ऊर की प्रसिद्ध रामलीला बुधवार की रात से शुरू हो गई है।
पहले दिन नारद मोह का मंचन किया गया, जिसे दर्शक देखकर भाव विभोर हो गए। प्रसिद्ध रामलीला सन 1959से होता चला आ रहा है। समिति अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वकर्मा, सचिव प्रफुल्ल चंद्र मौर्य, आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष अनुराग अस्थाना, डायरेक्टर प्रफुल्ल कुमार यादव व वीरेंद्र कुमार यादव पात्र चयन कर्ता अंतिम गुप्ता एवं मेकप कर्ता नूरमोहम्मद अंसारी, मंच व्यवस्थापक कुंदन अस्थाना, गजल गायक अवनीश तिवारी वरिष्ठ अध्यक्ष डॉ.मदन लाल, प्रदीप कुमार यादव अशोक यादव ने सहयोग किया।
Jaunpur Dhara News : जमीनी विवाद में मारपीट कर रहे तीन गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के राजेपुर खजुरा गांव में गुरुवार को दो पक्षों में जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट कर रहे तीन लोगों को सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त जमीन का विवाद काफी पुराना है। दोनो पक्ष कई बार बवाल कर चुके है। आज भी अगर पुलिस समय से नही पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
ऊक्त गांव निवासी लालबहादुर व अमर बहादुर पुत्रगण लालजी का अपने पड़ोसी नंदलाल पुत्र किशुन का से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद पहले से चल रहा था। गुरुवार को दोनो पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर गाली गलौज व बवाल करने लगे। किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया। थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने तत्काल हल्के के एस आई धनुषधारी पाण्डेय को मै हमराहियों के साथ मौके ओर भेजा। वहां से ऊक्त तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आये। जहाँ उनका चालान किया गया।
Jaunpur Dhara News : सिपाहियो की मदद से घर पहुंचा विक्षिप्त, परिजनों में खुशी
जौनपुर धारा, केराकत। करीब तीन दिनों से मानसिक विक्षिप्त युवक अपने घर से गायब था। कोबरा में गश्त कर रहे सिपाहियों की मदद से युवक को घर पहुंचाया गया। युवक के घर पहुंचने पर परिजनों में खुशी व्याप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहांगोविंदपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र सरोज 26वर्ष पुत्र देवराज मानसिक रूप से कमजोर है जिसका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था। जितेंद्र 3 दिन पूर्व गांव से गायब हो गया। जिसके तलाश में परिजन आसपास के जगह पर ढूंढ रहे थे। बीती रात केराकत के नरहन मोड़ के पास सिपाही रतन लाल गिरी और धर्मेंद्र यादव कोबरा में गश्त कर रहे थे कि जिसको रोककर जब सिपाहियों ने पूछताछ की तो जितेंद्र सरोज नाम पता बताया गया। इसके बाद इसकी सूचना जितेंद्र सरोज के गांव मनिहांगोविन्दपुर में भेजी गई। सूचना पर पहुंचे परिजन बीती रात्रि में जितेंद्र को अपने साथ गांव लेकर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों में खुशी देखने को मिली।
Jaunpur Dhara News : नेताजी मुलायम सिंह यादव की मनाई गई पुण्यतिथि
जौनपुर धारा, जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के गोबरा गांव में गुरुवार को सपा नेता नीरज पहलवान के आवास पर धरती पुत्र, पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री नेता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बाबत भारतीय आदिवासी महासभा उत्तर प्रदेश सलाहकार डॉक्टर ए.के.यादव नेताजी की साहसी कदमों एवं उनके द्वारा किए गए सामाजिक राष्ट्रीय कृत्रियों का बखान करते हुए कहा कि नेताजी जीवन पर्यंत पिछड़ा, शोषित पीड़ित व अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ते रहे है। इसलिए धरतीपुत्र के चले जाने से जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति कर पाना नामुमकिन है। वही संगठन की जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोरमा देवी ने भी नेताजी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण उन्हे याद करते हुए कहा कि नेताजी के सपनों को अब पूरा करने की जिम्मेदारी अखिलेश यादव पर आ पड़ी है। नेता जी के कदमों पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में रात दिन एक किए हुए हैं जो अति सराहनीय है।