29 ई-रिक्शा वाहनों पर हुई प्रवर्तन की कार्यवाही

0
75

जौनपुर धारा,जौनपुर। अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध 01 से 30 अप्रैल 2025 तक परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध, अनधिकृत, बिना वैध प्रपत्र संचालन, अवयस्कों द्वारा संचालन आदि अभियोगों के प्रति प्रवर्तन की कार्यवाही संपादित की गयी। नगर के सिपाह चौराहा, लाइन बाजार, शाही किला एवं ओलंदगंज सहित आदि स्थानों पर की गई प्रवर्तन की कार्यवाही में 21 वाहनों का चालान, 08वाहनों को थानों में बन्द एवं अन्य 86 ई-रिक्शा चालकों चेतावनी दी गयी। प्रवर्तन कार्यवाही में प्रमोद कुमार, यात्री/मालकर अधिकारी, सुशील मिश्रा यातायात निरीक्षक, सुनील कुमार तिवारी सहायक यातायात निरीक्षक शमिल रहें। ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा चालकों से अपील है कि वे वाहन के समस्त प्रपत्रों को अद्यतन करा लें। वाहन स्वामी किसी भी स्थिति में अवयस्कों को ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति न दें।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here