Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeमनोरंजन20 साल की Ashnoor Kaur ने लूटा फैंस का दिल

20 साल की Ashnoor Kaur ने लूटा फैंस का दिल

टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर महज 20साल की हैं, लेकिन वह अपनी टीनेज की उम्र में ही इण्टरनेट सेंसेशन बन गई हैं। अशनूर एक तरफ टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं,दूसरी तरफ वह सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अवतार से तहलका मचा देती हैं। एक्ट्रेस कई बार अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करके बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं, लेकिन इस बार अशनूर कौर का रेड वाइन लुक देख फैंस तक हैरान रह गए हैं। इन फोटोज को फैंस बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह कहर ढा रही हैं। इन फोटोज में वह रेड वाइन के लुक में काफी सुंदर लग रही हैं। अशनूर ने इन फोटोज में रेड कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहनी है। अशनूर की ड्रेस पीछे से डीप नेक कट वाली है, जिसका लुक काफी स्टाइलिश है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हाथों में नेट वाले ग्लव्स पहने हैं और बालों को थोड़ा कर्ल किया है। अशनूर कौर ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सांता इस साल आप देर से आए हैं।’बता दें कि एक्ट्रेस की ये फोटोज क्रिसमस पार्टी के मौके की हैं, जिन्हें अशनूर ने जरा देरी से पोस्ट किया है। इससे पहले अशनूर कौर की इन फोटोज ने इंटरनेट पर तबाही लाने का काम किया था। इस सिल्वर ड्रेस में एक्ट्रेस किसीअप्सरा से कम नहीं लगी थीं। इस लुक को अपने बालों को फुल कर्ल करने के साथ ही अक्ट्रैक्टिव बनाया था। एक्ट्रेस ने मेकअप भी काफी शाइनिंग वाला था। बता दें कि अशनूर कौर टीवी सीरियल सुमन इंदौरी में नजर आ रही हैं, लेकिन वह राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा रह चुकी हैं। वह इस शो में छोटी नायरा के रोल में दिखी थीं।

Share Now...