Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुर20लाख की लागत से बने चिकित्सक ड्यूटी कक्ष का एमएलसी ने किया...

20लाख की लागत से बने चिकित्सक ड्यूटी कक्ष का एमएलसी ने किया उद्घाटन

जौनपुर। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिन्शूÓ ने जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टर, फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। लोकार्पण के पश्चात एमएलसी ने कहा कि आमजनमानस को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके यह शासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में आज विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में 20लाख की लागत से डाक्टर, फार्मसिस्ट ड्यूटी कक्ष का लोकार्पण किया गया है। जिससे चिकित्सकीय सुविधा देने में चिकित्सकों को आसानी होगी तथा चिकित्सकीय व्यवस्था में भी सुधार होगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सदस्य विधान परिषद ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के बैठने के लिए नियत स्थान की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए अपने निधि से 20लाख रुपए देकर जीणोद्धार एवं निर्माण कराया गया है, जिसके बनने से इमरजेंसी के दौरान भी चिकित्सकों को यहां पर नियमित रूप से बैठने की सुविधा मिल सकेगी और किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में भी चिकित्सक के द्वारा बेहतर सुविधा प्रदान करना आसान हो जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि चिकित्सकीय सुविधाओं के संदर्भ में इस प्रकार की, जहां कही भी कमियॉ व्याप्त हैं जिला प्रशासन को इससे अवगत कराये तथा जो भी मरीज आते हैं उनको बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share Now...