
जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा प्रारम्भ हो गयी। जनपद में कुल 16 केंद्र बनाये गये हैं। इसी क्रम में जनपद के उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंण्ड्री स्कूल, डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी, माँ दुर्गा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से हाईस्कूल की इग्लिश विषय की परीक्षा प्रारम्भ हुई। परीक्षा के पूर्व स्कूलों के आब्जर्वर कर्मियों द्वारा बच्चों की गहन तलाशी ली गयी। केंद्रों में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे जिससे परीक्षा सकुशल सम्पन्न करवायी जा सके। उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंण्ड्री स्कूल के प्रबन्धक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 790 परीक्षार्थियों में 786 उपस्थित रहे। 4 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी की प्रिंसिपल डा. रूचि शर्मा ने बताया कि 660 परीक्षार्थियों में 7 छात्र अनुपस्थित पाये गये। माँ दुर्गा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि 439 परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे।