Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेश14 जनवरी तक मथुरा के सभी स्कूलों में 1 से 8वीं तक...

14 जनवरी तक मथुरा के सभी स्कूलों में 1 से 8वीं तक की छुट्टी

मथुरा. उत्तर भारत में लगातार बढ़ती सर्दी और कोहरे के सितम को देखते हुए मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 4 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.

स्कूलों की छुट्टी के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शीतलहर, भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए मथुरा जनपद के सभी बोर्ड की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8वीं तक के राजकीय, परिषदीय, निजी, अनुदानित और सभी प्रकार के शैक्षिक संस्थानों में 4 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है. मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि जनपद में सर्दी का कहर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में नन्हे मुन्ने बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. इसको लेकर बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी. बच्चों को होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड के कहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम का ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें फिलहाल ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों ने सर्दी के तल्‍ख तेवर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. गंगा से लगते मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने की वजह से फिलहाल कड़ाके की सर्दी से छुटकारा मिलने की संभावना काफी कम है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, त्रिपुरा जैसे प्रदेश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. इसके साथ ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.

Share Now...