होली त्योहार को लेकर जिले में रंग गुलाल की तैयारी शुरू हो गई है। शहर से लेकर गांव देहात के बाजारों व चौक चौराहे पर रंग,अबीर व पिचकारी की दुकानें सजने लगी है, साथ हीं किराना दुकनदारों ने भी रंग,अबीर के अलग-अलग रेंज मंगा कर उसकी बिक्री शुरू कर दी। वहीं खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ में कोई हिजाफा अभी तक नहीं दिखाई पड़ रहा है। गुलाल,रंग और पिचकारी के विक्रेताओं ने बताया कि इस बार होली पर बाजार पहले से मंदा रहा है। होली से एक दिन पहले ग्राहकों की भीड़ अधिक होने की उम्मीद है।
होली का त्योहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है। इसकी तैयारी काफी दिन पहले बाजार में शुरू हो जाती है। वहीं अगर जौनपुर की हम बात करें तो बाजार सज कर तैयार हैं। नई-नई पिचकरिया हर्बल गुलाल और होली रंग बिरंगे खिलौने से बाजार रंगीन हो गए हैं। दुकानदारों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार पिचकारियों में भी गुलाल फेंकने की वर्जन आए हैं। जिसमें खास तौर पर सिलेंडर पिचकारी, ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक गन पिचकारी, मैजिकल फॉग पिचकारी और क्रिकेट स्टारों के फोटो लगी पिचकारी भी मौजूद है।
दुकानदारों ने बताया कि हर बार रंग, पिचकारी, चिप्स-पापड़ सहित अन्य खाद्य सामग्री आदी का स्टाक भरपूर है लेकिन बाजारों में रौनक नहीं दिख रही है। देखा जाये तो वास्तव में बाजारों में अभी तक ग्राहकों की चहल कदमी काफी कम दिख रही है। जिसके कारण दुकानदारी भी पिछले वर्षों की अपेक्षा कम है। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी त्योहार नजदीक होने के कारण खरीदारी करने में कतरा रहे है। जिससे दिन भर बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।
महगांई के चलते कपड़े के व्यापारी भी दुकानों पर ग्राहकों की प्रतीक्षा ही कर रहें है। लेकिन उन्हे किसी प्रकार की उपलब्धि नहीं दिखाई पड़ रही है। दुकानकारों का कहना है कि दो-दो त्योहार है लेकिन ग्राहक बाजारों में दिखाई ही नही पड़ रहें है। त्योहारों में पहले वाली रौनक ही नहीं रह गई है।
#holi #holinewstatusvideo @latestnewsphofficial #latestnews #news #newsupdate #jaunpur #kyabolejaunpurkevyapari
source