जौनपुर धारा,जौनपुर। सोमवर को जज सिंह अन्ना के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना स्थल पर हिंदू इंटर कॉलेज प्रबंधन तंत्र परिवर्तन को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण शुरू किया हैं। जहाँ उन्होने कहा कि सन 1923 में स्थापित हिंदू इण्टर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर जो जमींदार स्व.जमुना प्रसाद गुप्त द्वारा स्थापित किया गया था। अपनी जमीन दान में देकर हिण्दू इण्टर कॉलेज की स्थापना की 1985से लेकर आज तक जय राम त्रिपाठी, दयाशंकर पांडे, विजय शंकर त्रिपाठी, प्रबन्धक बने यह 1923 में विद्यालय की सदस्य भी नहीं थे, जो विद्यालय को लूट खसोट कर जमीन को वादी-प्रतिवादी खुद बनाकर बेच डाया और विद्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर कर दिया। विद्यालय में छात्रों की संख्या कम हो गई। बनारस शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली भगत करके मृतक को भी वोटर लिस्ट में वोट दिलवाकर फर्जी ढंग से चुनाव कराए, जिसके बाद जौनपुर के अधिकारियों ने चुनाव को अवैध घोषित किया। विद्यालय में पुराने सदस्यों की लिस्ट गायब कर नए सदस्यों की लिस्ट बनाकर चुनाव कराया गया है।