Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeखेलसलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों को बताया पब्लिसिटी स्टंट

सलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों को बताया पब्लिसिटी स्टंट

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने अपनी किताब में सलीम मलिक पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सलीम मलिक मेरे साथ नौकरों जैसा सलूक करते थे, लेकिन अब सलीम मलिक ने वसीम अकरम पर पलटवार किया है. सलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये वहीं चीज है, मेरी किताब मेरी मर्जी. अब आप ये नहीं उसमें सोचते कि क्या इस बात का कोई फायदा है? क्या इससे चीजें बेहतर होंगी? क्या इस बात से चीजें विवादित होंगी?

दरअसल, सलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि क्या इससे दिल में ख्याल आयेगा कि यार इसने ये क्या कह दिया? अगर प्रचार ही करना है तो ऐसी बातों को प्रचारित करना चाहिए, जिससे लोगों में सकारात्मकता आए. हम सब लोग लाइफ में गलतियां करते हैं, मैंने भी की, बाकी लोगों ने भी की है. उन्होंने आगे कहा कि समझ नहीं आता, कभी दो-तीन उधर से शुरू हो जाते हैं कि इसने 90 के दौर में ये किया था. सलीम मलिक ने कहा कि कोई कहता है एक्स, वाई, जेड… पता नहीं. साथ ही उन्होंने वसीम अकरम के सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही वसीम अकरम के आरोपों को सलीम मलिक ने पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. गौरतलब है कि पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी बायोग्राफी ‘सुल्तान ए मेमोयर’ में करियर के शुरुआती दौर में टीम के सीनियर खिलाड़ी सलीम मलिक के रवैये की आलोचना की है. साल 1984 में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले अकरम ने कहा, टीम के वरिष्ठ साथी सलीम मलिक ने उनसे मालिश करवाने के अलावा कपड़े और जूते भी साफ करवाए थे. वह मेरे जूनियर होने का फायदा उठाते थे. वह नकारात्मक और स्वार्थी थे जो मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे.

Share Now...