सम्राट अशोक ने किया अखंड भारत का निर्माण

0
53
  • जयंती पर रैली निकालकर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो ने की मांग

जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। चक्रवर्ती सम्राट अशोक ने पूरे देश को अखंड भारत के रूप में बनाया। सीमा सुरक्षा को विस्तार देकर नया आयाम कायम किया। जो इस देश के लिए गौरव का विषय है।चंद्रगुप्त मौर्य ने मौर्य समाज की स्थापना की। उक्त बातें शनिवार को पकड़ी मोहल्ला में आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बतौर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी जटाशंकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि सम्राट अशोक ने अहिंसा, धर्म और समानता के सिद्धांतों से पूरे विश्व को प्रेरित किया। उनका शासन सुशासन, धर्म पालन और जनकल्याण का आदर्श उदाहरण रहा है।आयोजक सभासद रितेश मौर्या ने कहा कि सम्राट अशोक के आदर्शों को अपनाकर एक समृद्ध सशक्त और न्याय संगत समाज के निर्माण में योगदान दिया।वक्ताओं में ओम प्रकाश मौर्य, अच्छे लाल मौर्य, राकेश मौर्य, सम्राट विशाल मौर्य, मानिकचंद, संतोष मौर्य, डॉ राहुल मौर्य, महेश चंद्र, सुनील मौर्य व आनंद मौर्य आदि ने सम्राट अशोक के जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होने व सम्राट अशोक के राष्ट्रीय स्तंभ व राष्ट्रीय चिन्ह से कोई परिवर्तन न होने की मांग की।एक रैली सिपाह मोहल्ला मौर्या बस्ती से निकलकर पकड़ी मोहल्ला मामा पेट्रोल पंप पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम के पूर्व में लोगों ने चक्रवर्ती सम्राट अशोक के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके अखंड भारत के कल और उनके महान कार्यों को याद किया।और उनके द्वारा किए गए कार्यों से सीख लेने की अपील की। आयोजन सभासद रितेश मौर्या ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश मौर्य ने किया। इस अवसर पर अखिलेश मौर्या, अनूप मौर्य, सभासद रितेश मौर्या, महेश चन्द्र मौर्य, रितेश यादव, सुभाष मौर्य, निशांत मौर्य, रणजीत मौर्य, मान सिंह मौर्य, राजेश यादव, रमाशंकर मौर्य, राजेंद्र मौर्य व महेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here