- परिजनों ने लगा हत्या का आरोप
- पुलिस ने कहा पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
जौनपुर धारा,सिकरारा। थाना क्षेत्र के गनापुर गांव में शुक्रवार को लगभग शाम 4:00बजे संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के विषय में मिली जानकारी की अनुसार उक्त गांव निवासी 34वर्षीय दीपक गौतम शुक्रवार को शाम 4:00बजे अपने घर पर परिजनों के साथ बैठा था। तभी उसी गांव का एक व्यक्ति उनके घर पहुंचा और अपने घर किसी कार्य बस लीवाकर चला गया। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति ने टेगारी देकर कहा कि इस पेड़ की शोर को काट डालो जब वह काटने लगा तो उसको चक्कर आ गया और वह अचेत होकर गिर गया। इसकी बगैर जानकारी दिए परिजनों को उक्त व्यक्ति द्वारा अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त व्यक्ति द्वारा देर रात इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मरने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को फोन कर सारी घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सव को पीएम के लिए भेज दिया। पूछने पर पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा कि मौत कैसे हुई।