जौनपुर धारा, जौनपुर। बीएसए गोरखनाथ पटेल ने कक्षा एक से 8तक के समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों को चेतावनी दिया कि यदि आदेश के बाद भी 14 जनवरी तक स्कूल खोला गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बीएसए ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय में दिनांक 31.12.2024 से 14.01.2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। दूरभाष पर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालय से इतर सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त, मदरसा बोर्ड, हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान यदि किसी प्रबन्धक, प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
शीतकालीन अवकाश में खुले विद्यालय तो होगी कार्यवाही : बीएसए
