Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeदेशशिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी क्रम में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना में उन पर हमला करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर फोकस है लेकिन कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच चल रहे विवाद पर नहीं.

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा कि 6 मंत्रियों की टीम इस मामले को देखेगी. यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार ने भी कहा कि इस मामले को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव भी पास करेगी. तो वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर है और सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इसी मामले को लेकर मुखपत्र सामना में पीएम मोदी पर हमला किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो रूस-यूक्रेन युद्ध पर मध्यस्थता करने को तैयार थे लेकिन आंतरिक मुद्दों पर नहीं. ये एक अच्छे नेता के संकेत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद मानवता के लिए लड़ाई थी, न कि दोनों राज्यों के लोगों और सरकारों के बीच की लड़ाई. संजय राउत ने राज्यों के बीच सीमा विवाद पर आगे कहा कि बेलगावी और आस-पास के इलाकों में मराठी भाषा के लोगों का संघर्ष है. इन लोगों को राज्यों का पुनर्गठन के दौरान इनकी इच्छा के खिलाफ कर्नाटक में शामिल कर दिया गया. इनकी इच्छाओं को क्रूरता के साथ कुचला नहीं जा सकता. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बोम्मई और शिंदे के साथ अमित शाह की बैठक पर संजय राउत ने कहा कि ये एक अच्छा संकेत है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने एक प्रस्ताव लाने की दिशा में पहल की है, लेकिन उन्होंने फिर सवाल करते हुए कहा कि क्या केंद्र एक तटस्थ रुख लेने में सक्षम होगा? इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र में प्रमुख विपक्षी गठबंध महा विकास अघाड़ी ने इसी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और एक मार्च निकाला. इसमें शरद पवार और उद्ध ठाकरे भी शामिल हुए थे.

Share Now...