शिक्षकों के हक के खातिर जेल जाने के लिए हूं तैयार : अरविंद शुक्ल

0
  • 14 सूत्री मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय में हजारों शिक्षकों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

जौनपुर धारा, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को जिले भर के हजारों शिक्षकों ने श्रमिक दिवस के मौके पर चिलचिलाती धूप में बीएसए कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष शिक्षक नेता अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में शिक्षकों ने 14सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला। शिक्षक नेता ने जोरदार अंदाज में ललकारते हुए कहां कि जब सांसद, विधायक य अन्य किसी भी जनप्रतिनिधि से जुड़ा मुद्दा जब होता है तो सभी दलों के लोग एकजुट होकर उसे लोकसभा, राज्यसभा , विधान परिषद और विधानसभा में आपसी सहमत से बिल पास कर लेते हैं। लेकिन जब शिक्षा की बुनियाद संवारने वाले लाखों शिक्षकों के हक, हुकूक उनके परिवार और उनके भविष्य को संवारने की बात आती है तो यह सरकार सीधे तौर पर अपना पल्लू झाड़ लेती है। लेकिन अब यह नहीं चलने वाला है। देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और महामहिम महोदय के पास अपनी बातें पहुँचाने के लिए अब सिर्फ एक ही रास्ता है संघर्ष और सड़क पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करना। धरना सभा में बड़ी संख्या में शिक्षकों की जुटान से उत्साहित शिक्षक नेताओं ने अपने ओजपूर्ण संबोधन में विश्वास दिलाया कि संघ अब आरपार के संघर्ष का मन बना चुका है। सरकार को शिक्षकों के हितों की रक्षा करनी ही पड़ेगी। जिला मंत्री रवि चंद्र यादव ने कहा कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व हितों की अनदेखी किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम चरणबद्ध आंदोलन के लिए विवश हो रहे हैं। कोषाध्यक्ष रामदुलार ने कहा कि शिक्षकों के हित में संघर्ष जारी रहेगा जब तक कि मांगे नहीं मानी जाती हैं। शिक्षको के प्रति सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े। धरने के अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉञगोरखनाथ पटेल ने खुद धरना स्थल पर प्राप्त करके लिया।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here