जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा में स्थित हाइवे अण्डरपास के पास रविवार को पुलिस ने एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जुलाई माह में कस्बे के एक मुहल्ले की युवती ने बक्सा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव निवासी वामिक शेख पुत्र सलाहउद्दीन पर मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि युवक पहले तो झूठ बोलकर शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया। जब युवती ने उससे निकाह करने की जिद किया तब वह मुकरने लगा। जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स ऊक्त अंडरपास के पास मौजूद थे।उसी समय आरोपी युवक दिखाई पड़ा। उसे गिरफ्तार कर लिया।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाने वाला गिरफ्तार
Previous article
Next article