अयोध्या: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भगवान शनि को न्याय का देवता और बहुत ही क्रूर ग्रह माना जाता है. ऐसी स्थिति में शनि ग्रह की चाल में बदलाव को ज्योतिष शास्त्र में बहुत अहम माना जाता है. ऐसे में राशि परिवर्तन कर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले भगवान शनि 31 जनवरी को कुंभ राशि में अस्त भी होने वाले हैं. इसके बाद शनि देव महाराज 9 मार्च को कुंभ राशि में उदय करेंगे. शनिदेव के कुंभ राशि में उदय करने से कई तरह के राज योग बन रहे हैं. कुछ राशियों के लिए शनिदेव के कुंभ राशि में उदय करने से कई राशियों के जातक मालामाल हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है इस राशि में शामिल. ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 31 जनवरी को शनि ग्रह कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं और 33 दिन बाद पुनः अपने कुंभ राशि में उदय हो रहे हैं. शनि के कुंभ राशि में उदय होने पर सभी राशियों पर आंशिक लाभ होगा. लेकिन चार राशियां ऐसी हैं जिसे विशेष लाभ होगा. इन राशियों पर शनि भगवान की विशेष कृपया होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक के लिए बिगड़े हुए कार्य बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी की संभावनाएं रहेंगी.
सिंह राशि
इस राशि के जातक के लिए विवाह में मिठास उत्पन्न होगा. कारोबार में अच्छा खासा धन का लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा पार्टनरशिप के कार्य में लाभ होने की संभावना रहेगी.
मेष राशि
मेष राशि वाले जातक के लिए मनचाही नौकरी मिलेगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए जहां चाहेंगे वहां ट्रांसफर मिलेगा. आय में वृद्धि होगी कैरियर में सफलता मिलेगी.
धनु राशि
इस राशि के जातकों को नौकरी के दौरान नई जिम्मेदारी मिल सकती है. रिश्तों का भरपूर सहयोग मिल सकता है. रिश्ते बिगड़े हुए बेहतर हो सकते हैं. इस राशि के जातक मालामाल होने की संभावना है. कहीं भी बिजनेस में पैसा लगाने से 2 गुना पैसा होने की संभावना है.