Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरवोटबैंक की लाइनों में अन्तिम कड़ी साटने को जुटे नेता

वोटबैंक की लाइनों में अन्तिम कड़ी साटने को जुटे नेता

  • चुनावी शोर थमा, मतदाताओं का समीकरण आंकने में जुटे प्रत्याशी
  • मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पहले से नहीं दिखेगा गैरजनपद का व्यक्ति

जौनपुर धारा, जौनपुर। मंगलवार की शाम से नगर निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया। महिने भर से चल रहे चुनावी शोर के थमते ही जिले में सन्नाटा पसर गया। चुनावी भागमभाग से थके प्रत्याशियों में अब जनता के वोटों के आकड़े चर्चाओं में गिने जा रहें है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार की शाम से सभी दलों के निकलने वाले जूलुस व शोर-गुल पर विराम लग गया। देर शाम चुनाव प्रचार थमने से पहले सभी अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों ने पार्टी के बड़े नेताओं से वोटबैंक की लाइनों में अन्तिम कड़ी जोड़ने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। अब से कोई भी प्रत्याशी किसी प्रकार जूलुस नहीं निकालेगा और न ही सामुहिक रूप से प्रचार ही कर सकेगा। इससे पूर्व मंगलवार की शाम से पहले तक कॉन्ग्रेस व सपा के बड़े नेताओं ने कहीं नुक्कड़ सभा तो कहीं जनसम्पर्क कर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिये वोट मांगा। वहीं भाजपा की जौनपुर यूनिट भी पूरी मुस्तैदी से नगर पालिका पर कब्जा जमाने के लिये प्रयासरत है। तो वहीं चार कार्यकालों को पूर्ण करने के बाद पाँचवी बार भी बसपा ने अन्तिम दिन जमकर प्रचार-प्रसार किया। जिसके उपरान्त सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने चुनाव कार्यालय पर बैठकर मतदान के लिये रणनिति बनातें नजर आये। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हो रही है कि इस दौरान कुछ कार्यालयों से वोटरों को लुभाने के लिये तरह-तरह की योजनाएं बना रहें हैं। सभी प्रत्याशी अपने को विजई मानकर ताल ठोक रहें है तो वहीं गली-कुची में अपने-अपने चहेतों के लिये मतदाता भी समीकरण दाग रहें हैं। नगर का प्रथम नागरिक कौन बनेगा यह तो परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट होगा। लेकिन चुनावी रण में सभी प्रत्याशियों के समर्थक व मतदाता के समीकरण मेल नहीं खा रहें हैं। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्त होने तक समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में लागू रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी आदर्श आचार संहिता के किताब के पृष्ठ सं0-9 के बिन्दु सं0-4 (ड) में उल्लेख किया गया है कि मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले कोई भी व्यक्ति जो स्थानीय निकाय का निवासी नहीं है,सम्बन्धित स्थानीय निकाय को छोड़ देगा। इसी प्रकार यदि सम्बन्धित जनपद का निवासी नहीं है तो मतदान समाप्ति के 48घण्टे पूर्व जनपद को छोड़ देगा।

Share Now...