वॉट्सऐप पर 2 बिलियन से ज्यादा लोग हैं एक्टिव

0
31

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर 2 बिलियन से ज्यादा लोग एक्टिव हैं. इस ऐप के जरिए लोग एक दूसरे से चौबीसों घंटे कनेक्टेड हैं. बातचीत करने के लिए लोग ऐप पर टेक्स्ट के अलावा इमोजी और जीआईएफ का भी इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप स्टीकर भी अब काफी लोकप्रिय हैं. इस बीच ऐप को लेकर एक अपडेट ये है कि कंपनी जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को 21 नए इमोजी देने वाली है. फिलहाल ये इमोजी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाइव किए गए हैं जो जल्द आम यूजर्स को भी मिलेंगे. नए इमोजी लेटेस्ट यूनिकोड 15.0 अपडेट का हिस्सा है. इस बात की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की है. बता दें, जिन इमोजी को वॉट्सऐप ने अब लाइव किया है ये पहले से ही थर्ड पार्टी कीबोर्ड पर मौजूद थे. हालांकि तब यूजर्स इन इमोजी को दूसरे व्यक्ति को नहीं भेज पाते थे. अपडेट आने के बाद आपकी इमोजी लिस्ट में ये 21 नए इमोजी भी ऐड हो जाएंगे. इसमें से तीन हार्ट इमोजी लोगों को खूब पसंद आएंगे.  

अननोन नंबर से आने वाली कॉल को कर पाएंगे म्यूट

वॉट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजर अननोन नंबर से आ रही कॉल को म्यूट कर पाएंगे. ये ऑप्शन आपको सेटिंग के अंदर मिलेगा जिसे ऑन करने पर अगली बार यदि कोई अननोन व्यक्ति आपको कॉल करता है तो वह कॉल साइलेंट हो जाएगी. इस कॉल को आप कॉल लिस्ट में जाकर देख पाएंगे. इसके अलावा वॉट्सऐप जल्द यूजर्स को स्टेटस को रिपोर्ट और स्टेटस पर वॉइस नोट लगाने की सुविधा भी देने वाला है. यूजर्स 30 सेकंड तक के वॉइसनोट स्टेटस पर लगा पाएंगे. फिलहाल लोग वीडियो, फोटो, टेक्स्ट या GIF आदि ही स्टेटस पर शेयर कर पाते हैं.

ट्विटर को टक्कर देने मेटा ला रहा एक नया ऐप

इधर दूसरी तरफ, वॉट्सऐप की पैरंट कंपनी मेटा ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नए ऐप लाने की तैयारी कर रही है. इस ऐप का कोड नेम p92 बताया गया है. ये ऐप डिसेंट्रलाइज्ड होगा जो हूबहू ट्विटर की तरह काम करेगा. बता दें, ट्विटर को जबसे एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार ट्विटर आर्थिक मंदी से गुजर रहा है और कई बार टेक्निकल दिक्कतों के कारण से ये घंटों डाउन भी रहा है. 

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here