Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeअपना जौनपुरविद्युत कर्मियों की हड़ताल से हलकान हुए किसान

विद्युत कर्मियों की हड़ताल से हलकान हुए किसान

  • पिछले 48 घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप ग्रामीण अंचल समेत नगर में मचा हड़कंप

जौनपुर धारा, जौनपुर। विद्युत निजीकरण के विरोध व संविदा कर्मियों के विनियमितिकरण, पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़तालरत विद्युत कर्मियों की चपेट मे आ गया है खासकर बजरंगनगर दिशापुर ग्रामीण सब स्टेशन पर पिछले 36 घण्टों से बिजली आपूर्ति ठप है जबकि इस सब स्टेशन में 164 गांव आते है। पिछले 36 घंटो में विद्युत एक झलक भी देखने को नहीं मिली है। जबकि विद्युत आपूर्ति के अभाव में विकल्प के रूप में उपयोग किया जाने वाला इन्वर्टर भी अधिकतर जवाब दे चुका है। विद्युत कटौती से ग्रामीण अंचल में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा जब विद्युत कर्मियों को फोन किया जाता है तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता है। शुक्रवार को तो पानी का काम किसी तरह चल गया किन्तु शनिवार को नगर में बिजली के साथ साथ पानी के लिए भी हाहाकार मचा हुआ है। जलापूर्ति के सम्बन्ध में सम्पर्क किए जाने पर चेयरमैन विजय कुमार गुप्त ने बताया कि जेनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, नगर वासियों को पानी के लिए कोई असुविधा नहीं झेलनी पड़ेगी।

Share Now...