Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeउत्तर प्रदेशविंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की जाइलो डिवाइडर से टकराई, 12 घायल

विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की जाइलो डिवाइडर से टकराई, 12 घायल

विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की जाइलो कार सोमवार अलसुबह भदोही के बिहसपुर स्थित ओवरब्रिज पर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में जाइलो सवार 12 लोग घायल हो गए। टायर फटने के कारण हादसा हुआ। घायलों को गोपीगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक जोगापुर प्रतापगढ़ निवासी आकाश शर्मा (30) अपनी पत्नी रूबी शर्मा (25) सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी जाइलो से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विंध्याचल जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन बिहसपुर स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचा कि तेज धमाके के साथ टायर फट गया। जिससे जाइलो अनियंत्रित होकर लोहे के डिवाइडर से जा भिड़ी।

घटना में आकाश और उनकी पत्नी सहित आयांशी चार माह पुत्री आकाश शर्मा, चालक राघवेंद्र (36), आर्यन (7) पुत्र राघवेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा (40), शांति देवी (45) पत्नी राजेंद्र शर्मा, मालती देवी (35) पत्नी पप्पू शर्मा, रेनू शर्मा (25) पत्नी राघवेंद्र शर्मा, आदर्श शर्मा (17) पुत्र शिव प्रकाश शर्मा समेत एक वर्षीय एक बालिका निवासी परशुरामपुर प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिससे चीखपुकार मच गई। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। जहां से सभी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दि

विंध्याचल जा रहे श्रद्धालुओं की जाइलो कार सोमवार अलसुबह भदोही के बिहसपुर स्थित ओवरब्रिज पर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में जाइलो सवार 12 लोग घायल हो गए। टायर फटने के कारण हादसा हुआ। घायलों को गोपीगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक जोगापुर प्रतापगढ़ निवासी आकाश शर्मा (30) अपनी पत्नी रूबी शर्मा (25) सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी जाइलो से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने विंध्याचल जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन बिहसपुर स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचा कि तेज धमाके के साथ टायर फट गया। जिससे जाइलो अनियंत्रित होकर लोहे के डिवाइडर से जा भिड़ी। घटना में आकाश और उनकी पत्नी सहित आयांशी चार माह पुत्री आकाश शर्मा, चालक राघवेंद्र (36), आर्यन (7) पुत्र राघवेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा (40), शांति देवी (45) पत्नी राजेंद्र शर्मा, मालती देवी (35) पत्नी पप्पू शर्मा, रेनू शर्मा (25) पत्नी राघवेंद्र शर्मा, आदर्श शर्मा (17) पुत्र शिव प्रकाश शर्मा समेत एक वर्षीय एक बालिका निवासी परशुरामपुर प्रतापगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए।

Share Now...