#varanasi #safakarmi_ki_maut #आदमपुर_थाना_क्षेत्र राजघाट स्थित भैसासुर घाट पर शुक्रवार की शाम सीवर सफाई करने उतरे दो श्रमिक गैस की चपेट में आ गए। टैंक के अंदर एक श्रमिक बेहोश हो गया, जिसने कुछ देर में दम तोड़ दिया। #काफी देर तक #मूवमेंट नहीं होने के बाद #कर्मचारियों ने आवाज लगाई, रस्सी हिलाई लेकिन जवाब नहीं दिया। वहीं उसे देखने उतरा दूसरा श्रमिक भी बेहोश हो गया।
#बुलडोजर पर #सवार होकर @दुल्हन लेने #पहुंच_दूल्हा
#सहारनपुर ,नागल दुल्हन को लाने के लिए #कार, #ट्रैक्टर, #हेलीकॉप्टर आदि पर सवार होकर दूल्हे को सुना होगा लेकिन बुलडोजर पर सवार होकर दुल्हन को लाने के लिए शायद आपने नहीं देखा होगा ऐसा ही एक मामला नागल के गांव भलस्वा #ईसापुर से प्रकाश में आया है जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लाने के लिए बुलडोजर पर सवार होकर ससुराल पहुंचा।
#अमरोहा: #ऑटो_रिक्शा #चालक का #नामांकन हुआ #निरस्त,
#लोकसभा_चुनाव चुनाव में नामांकन निरस्त होने पर #फूट-फूट कर @रोया,
#jaunpur_sahit_anya_jilo @ki @khabaro ke liye @hame @subscribe @kare.
https://youtube.com/@Jaunpurdhara?si=d_4UKTdBU38kwYaF
source