लेखपाल का सदिग्ध परिस्थियों में शव पाए जाने से सनसनी

0

जौनपुर धारा,जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी बदलापुर तहसील में कार्यरत लेखपाल विवेक यादव का शव निमागोपलपुर स्टेशन के पास पाए जाने से सनसनी फैल गई। पुलिस उनकी मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से बता रही है। जब कि परिजन इसे संदिग्ध मान रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ ने पंचायतनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताया है। महराजगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी 32वर्षीय विवेक यादव पुत्र राम अवध यादव बदलापुर तहसील में राजस्व लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम तहसील से ड्यूटी कर घर के लिए निकले थे। किन्तु वह घर पहुंचनें से पूर्व ही रामनगर से फिर वापस हो गये। जिनका घर से 25किलोमीटर दूर सुल्तानपुर जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के निमागोपालपुर रेलवे क्रासिंग पर शव मिला। परिजनों ने बताया कि रात 1 बजे आसपुर देवसरा पुलिस का फोन आया। तब घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने परिजनों को बताया कि मालगाड़ी के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। सूचना पर परिजन और सगे संबंधी मौके पर पहुच गये।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवेक दो भाईयों में बड़ा था। छोटा भाई धीरज यादव उत्तर प्रदेश पुलिस के पद पर बलरामपुर में कार्यरत है। विवेक की चार माह पहले 9दिसंबर को शादी हुई थी। जिनकी पत्नी प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करती है। बेटे की मौत की सूचना पर मां और परिवार सदमे में है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here