लाहौर में पुलिस-प्रशासन ने लगाई पाब‍ंदी तो PTI ने रैली टाली : इमरान

0
36

Imran Khan Rally In Lahore: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनके समर्थकों का मौजूदा सरकार से टकराव तेज होता जा रहा है. PTI प्रमुख इमरान खान लाहौर में आज रविवार (12 मार्च) को दोपहर 2 बजे से रैली निकालने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी. पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने जमान पार्क-लाहौर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को कंटेनरों से बंद कर दिया है. इमरान समर्थकों को गिरफ्तार किया जा रहा है. हाल ही में एक इमरान समर्थक की तो मौत ही हो गई थी. इमरान ने पुलिस पर अपने समर्थक की हत्‍या का आरोप लगाया. वहीं, इमरान की ओर से लाहौर में चुनावी मार्च का आह्वान किया गया, लेकिन उन्‍हें प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इससे खफा हुए इमरान ने एक के बाद एक ट्वीट कर पाकिस्‍तानी हुकूमत की आलोचना की. इमरान ने एक ट्वीट में लिखा, ”मैं PTI के कराची के महासचिव और एमपीए अरसलान ताज घमन की तत्काल रिहाई की मांग करता हूं, जिसे पुलिस द्वारा आज सुबह अगवा कर लिया गया था. अरसलान का एकमात्र दोष यह था कि उसने कल अपने भाषण में ‘डर्टी हैरी’ का जिक्र किया था. छोटी-छोटी चीजों के लिए हमारे समर्थकों को जेलों में डाला जा रहा है. ये लोग मुल्‍क को बर्बाद कर देंगे. किस तरह लोकतंत्र में कानून के शासन को कमजोर किया जा रहा है. ये तो नूर-फासीवाद है! वहीं, रैली के लिए अनुमति न मिलने पर इमरान बोले, ”ऐसा लगता है कि फिर से धारा 144 को पूरी तरह से पीटीआई के चुनाव अभियान पर अवैध रूप से लगाया गया है, क्योंकि लाहौर में अन्य सभी सार्वजनिक गतिविधियां चल रही हैं. केवल जमान पार्क को कंटेनरों और भारी पुलिस बल से घेरा गया है. जाहिर है 8 मार्च की तरह पंजाब के सीएम और पुलिस संघर्ष भड़काना चाहते हैं. इमरान ने कहा कि मेरे और हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की जा रही हैं. यह साजिशन हो रहा है कि पीटीआई एलडीआरएसएचपी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ और फर्जी एफआईआर दर्ज करना और फिर उसे चुनाव टालने के बहाने के रूप में इस्तेमाल करना. इमरान बोले, ”अब जबकि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है तो राजनीतिक गतिविधियों पर धारा 144 कैसे लगाई जा सकती है? मैं सभी पीटीआई कार्यकर्ताओं से कह रहा हूं कि वे इस झांसे में न आएं. इसलिए हमने रैली को कल तक के लिए टाल दिया है.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here