रेलवे ट्रैक के बगल में मिला अज्ञात युवक का शव

0
11

जौनपुर धारा,जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या रेल खण्ड के ताखा पश्चिम गांव के समीप रेलवे ट्रैक के बगल एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था। शौच के लिए गए ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले शिनाख्त का प्रयास कर रही है। क्षेत्र के अयोध्या रेल खंड के ताखा पश्चिम गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक 40वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ था। शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को देख सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा शव के दोनों हाथ बंधे हुए थे। एक आंख निकाल लिया गया है, और गले व शरीर पर धारदार हथियार से काटा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोग निर्मम हत्या के पीछे आशनाई का कयास लगा रहे हैं, वहीं पुलिस जांच में जुटी है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here