Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeउत्तर प्रदेशरात में युवती के कमरे में हुई हलचल, परिजनों को हुआ शक

रात में युवती के कमरे में हुई हलचल, परिजनों को हुआ शक

संभल. संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. रात में युवती के कमरे में हल चल हुई तो परिजन जाग गए. उन्होंने युवक की पिटाई की, फिर बंधक बना लिया. सुबह पंचायत बुलाई और दोनों की शादी करवा दी. युवती के परिजनों ने खुशी-खुशी उसे अपना दामाद स्वीकार कर लिया.

दरअसल, हयातनगर क्षेत्र के एक गांव में युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आधी रात को युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. दोनों के कमरे में हलचल होने पर युवती के परिजन जाग गए. उन्होंने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. युवती के कमरे में युवको को देखकर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने युवक को बंधक लिया और सुबह का इंतजार किया. युवती के परिजनों को मंगलवार सुबह पंचायत बुलाई. युवक के परिजनों को भी सूचना दी. पंचायत में दोनों का निकाह करवाने का फैसला लिया गया. युवती के परिजनों ने भी पंचायत के फैसले पर सहमत जता दी. पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया जब युवक के परिजनों ने पंचायत के फैसले को स्वीकारने में हिचकिचाहट दिखाई. उन्होंने निकाह से इनकार कर दिया जिससे प्रेमी-प्रेमिका निराश नजर आए. युवक के परिजन अपनी जिद पर अड़ गए. देर शाम युवती पक्ष ने पुलिस कार्रवाई की बात कही. पंचायत के लोगों ने युवक के परिजनों को समझाया. अंत में वो निकाह के लिए मान गए. देर रात दोनों पक्षों की सहमति के बाद प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया. इस दौरान युवक करीब 20 घंटे बंधक रहा. निकाह होने के बाद फिर से नया मोड़ आया. पंचायत के फैसले के मुताबिक दूल्हा-दुल्हन की विदाई नहीं की गई. दोनों को दो माह का इंतजार करना होगा.

Share Now...