Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeदेशराजस्थान में सियासी संकट में उतरेगी भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थान में सियासी संकट में उतरेगी भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थान कांग्रेस में सियासी हलचल के बीच अब राज्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री होने जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी यात्रा के साथ आज (4 दिसंबर) रात झालावाड़ में प्रवेश करने वाले हैं. यह यात्रा 18-19 दिसंबर तक राजस्थान में ही रहेगी. इससे पहले यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के मतभेद खत्म होते नजर नहीं आ रहे हैं.  एक तरफ गहलोत-पायलट गुटों में खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही है तो दूसरी तरफ अब और ज्यादा सियासी बवाल बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. यात्रा की एंट्री से पहले राज्य में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. एंट्री प्वॉइंट पर राहुल गांधी के साथ सचिन पायलट की तस्वीरोंं के पोस्टर नजर आने लगे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह जमकर राहुल गांधी की इस यात्रा का प्रचार कर रहे हैं.

हालांकि, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोई भी कमी न रह जाए इसके लिए दिल्ली से कांग्रेस आलाकमान ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेजा था. उनका भी यही कहना है कि राजस्थान में सबकुछ ठीक है. लगातार तैयारियों को लेकर समीक्षा की जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा लगभग 15 दिनों तक राजस्थान में रहेगी और कुल 7 जिलों को कवर करेगी. राजस्थान में कुल 520 किलोमीटर तक यह यात्रा जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को झालरापाटन चऊंली से राजस्थान में प्रवेश करेगी. नुक्कड़ सभा और हिरिया खेड़ी में नुक्कड़ सभा होगी. झालावाड़ जिले में 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. इस दौरान जोरदार स्वागत की तैयारी है. वहीं, दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. यात्रा सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी. कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक, 4 दिन यात्रा रहेगी. यात्रा राजस्थान के कुल 7 जिलों में 520 किलोमीटर का सफर करते हुए अलवर के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी.

राजस्थान में सियासी माहौल गर्म 

भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने से पहले राज्य का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. गहलोत और पायलट गुटों की आपस में एक-दूसरे को ज्यादा बड़ा नेता दिखाने की होड़ लगी हुई है. पायलट समर्थकों ने सचिन पायलट और राहुल गांधी के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं.

Share Now...