- बिना नंबर की मोटर साइकिल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
- रामपुर थाना व मड़ियाहूं थाना पुलिस से शनिवार रात हुए मुठभेड़
जौनपुर धारा, जौनपुर। दो थानों की साझा पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात मड़ियाहूं के खेताब चढ़ई मोड़ पर मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। गो-तस्कर की चलाई गोली थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए। गिरफ्तार आरोपी के पास से बिना नंबर की मोटर साइकिल, देशी तमंचा, दो खोखे और दो कारतूस मिले हैं। सीओ मड़ियाहूँ उमा शंकर सिंह ने बताया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह व विक्रम लक्ष्मण सिंह की साझा टीम संदिग्ध व वांछित बदमाशों की तलाश में निकली थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गो-हत्या व तस्करी का आरोपित मड़ियाहूँ के कुतुबपुर नटान बस्ती का करीम नट इटाएं बाजार की तरफ से बिना नंबर की मोटर साइकिल से किसी संगीन वारदात को अंजाम देने आ रहा है। इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। लगभग 11बजे संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। रुकने का संकेत देने पर तेजी से बाइक मोड़कर हृदयपुर की ओर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर भागते समय खेताब चढ़ई मोड़ के दाहिने तरफ लगभग 100मीटर दूर असंतुलित होकर गिरने पर पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा।विक्रम लक्ष्मण सिंह बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगने से बाल-बाल बच गए। पुलिस के गोली का जवाब गोली से देने पर करीम नट पैर के पैर में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की। मुठभेड़ व गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआइ विजय शंकर यादव, अजय कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रकाश तिवारी, कपिल पासवान, बलवंत सिंह व कांस्टेबल कमलेश राव भी रहे।सीओ ने बताया करीम नट कुख्यात गो-तस्कर है। उसके विरुद्ध मड़ियाहूं में गो-हत्या, पशु क्रूरता व आर्म्स एक्ट की धाराओं में चार मुकदमे पंजीकृत हैं।