Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशमहिला थाने में ही खाया जहर, डीसीपी कार्यालय बेहोशी हाल में मिली

महिला थाने में ही खाया जहर, डीसीपी कार्यालय बेहोशी हाल में मिली

वाराणसी। लव ट्रैंगल में विवाहिता ने महिला थाने में ही जहर खा लिया। प्रेम संबंधों को लेकर महिला थाने में पूछताछ के दौरान एक विवाहिता के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। शुक्रवार को चौबेपुर क्षेत्र की रहने वाली 28वर्षीय पूजा यादव ने महिला थाने में पूछताछ के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना के लिए कथित प्रेमी रोशन यादव को जिम्मेदार ठहराया है। पूजा के पिता ओमकार यादव की तहरीर पर चौबेपुर के ही भगवानपुर निवासी रोशन यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को पिपरी की एक तलाकशुदा महिला ने महिला थाने में शिकायत दी थी कि उसका प्रेम संबंध रोशन यादव से है, लेकिन रोशन की पूजा यादव से भी नजदीकी है। जब उसने इसका विरोध किया तो रोशन ने उससे झगड़ा किया। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को रोशन यादव और पूजा यादव को थाने बुलाया। दोपहर करीब 1:30बजे पूजा अपने दो साल के बेटे के साथ थाने पहुंची, वहीं रोशन यादव भी वहां आया। थाने में प्रभारी निरीक्षक ने दोनों से एक साथ पूछताछ की, जिसके दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दोपहर 2:20बजे पूजा थाने के बाहर पेड़ के नीचे बैठी दिखी और कुछ देर बाद बाहर निकल गई। शाम करीब 4:30 बजे वह थाने परिसर में स्थित डीसीपी काशी जोन कार्यालय के सामने बेहोश पड़ी मिली।

Share Now...