Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeअपना जौनपुरभेजपुरी फिल्म दिशा में एक साथ दिखाई देंगे आदित्य और श्रुति

भेजपुरी फिल्म दिशा में एक साथ दिखाई देंगे आदित्य और श्रुति

  • धारावाहिक नमक इश्क में युग प्रताप राजपूत के रूप में बनाई अपनी पहचान

जौनपुर धारा, जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव निवासी भेजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ के निवास स्थान पर आए भेजपुरी फिल्म के जाने-माने अभिनेता आदित्य ओझा व फिल्म अभिनेत्री श्रुति राव ने प्रेसवार्ता में बताया कि वह जिले में बन रही भेजपुरी फिल्म दिशा के शूटिंग के लिए मुम्बई से आए है। श्री ओझा ने बताया वह बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन पीठ में गंभीर चोट के कारण वह क्रिकेटर के रूप में अपना करियर नहीं बना सके। अभिनेता बनने से पहले उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा थिएटर कलाकार प्रदीप झा के साथ अभिनय की कार्यशालाएं कीं। उन्होने बताया कि २०११ में भेजपुरी फिल्म सुगना से शुरूआत किया। इसके बाद एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए। इनकी प्रमुख फिल्में सुगना, रिहाई, सुगना-२, शादी करके फंस गया यार, बॉर्डर, आशीर्वाद चाहता मैया के सहित दर्जनों भेजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म अभिनेत्री श्रुति राव एक अभिनेत्री और गायिका है। उन्होंने बताया पराग पाटिल द्घारा निर्देशित भेजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा में खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है। श्रुति ने अपने करियर की शुरूआत गायन से की और दर्जनों से अधिक गाने गाए और विभिन्न यूट्युब चैनल पर रिलीज हुए। श्रुति ने बताया की वो अब तक एक दर्जन से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। इनकी प्रमुख फिल्में लाल, अफवाह, उड़ल ओढ़निया प्यार में, सैंया सवरका, लव लेटर, इश्क हसाय इश्क रूलाय, जलवा सहित और कई भेजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ, सतीष वर्मा, विनय वर्मा, गायक राजेश तिवारी रत्न, प्रेमधनी विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। चन्दन ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Share Now...