जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुरहूपुर में एक मामला सामने आया है। राजस्व गांव कटका में कुछ ग्रामीणों की भूमिधरी जमीन पर मानक से अधिक चौड़ा खड़ंजा लगाया गया। ग्राम प्रधान के पति प्यारे लाल और लेखपाल विकास गौतम ने प्रमोद मिश्रा, राकेश मिश्रा, कल्पनाथ राम, गौरीशंकर चौरसिया और तौहीद की जमीन पर जबरन खड़ंजा लगवा दिया। इतना ही नहीं, रामबचन मौर्य, हरदेव मौर्य और राम अकबाल मौर्य के खेत में भी जबरन खड़ंजा लगाने का प्रयास किया जा रहा था। पीड़ित ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी केराकत से लेकर मुख्य विकास अधिकारी तक शिकायत की। उन्होंने मांग की कि खड़ंजा राजस्व अभिलेख में दर्ज चौड़ाई के अनुसार ही लगाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ मुफ्तीगंज अस्मिता सेन को जांच का आदेश दिया। मौके पर जांच में ग्रामीणों के आरोप सही पाए गए। इसके बाद खड़ंजे के निर्माण पर रोक लगा दी गई। बीडीओ ने बताया कि प्रधान पति, जो एक परिषदीय विद्यालय में अध्यापक भी हैं, और लेखपाल की दबंगई सामने आई है। खड़ंजे के निर्माण का मास्टर रोल रद्द कर दिया गया है।
― Advertisement ―
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में गई जान
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर कार और बाइक की टक्कर में 52वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुडियार गांव...
भूमिधरी जमीन पर खड़ंजा लगाने का काम रुका, भुगतान पर भी रोक
