लॉकडाउन पर बनी फिल्म ‘भीड़’को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस ने पूरी तरह नकार दिया है. अब तो ‘भीड़’ का टिकट खिड़की पर हाल बहुत बुरा है. फिल्म को मुश्किल से ऑडियंस मिल रही है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भीड़’को लेकर काफी बज था. उम्मीद की जा रही थी कि लॉकडाउन पर बनी ये फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल करेगी और करोड़ों बटोरेगी. हालांकि फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कोरोना काल के भयानक मंजर को फिर से पर्दे पर देखना शायद ऑडियंस को रास नहीं आया और ‘भीड़’को ओपनिंग डे पर ही दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया. फिल्म बमुश्किल लाखों में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘भीड़’ने रिलीज के 6ठे दिन कितनी कमाई की है. साल 2020 में कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान प्रवासी श्रमिकों के पलायन का दर्द आज भी रोंगटे खड़े कर देता है. इसी खौफनाक कहानी को ‘भीड़’ के जरिए पर्दे पर दिखाया गया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा लेकिन ‘भीड़’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. वहीं फिल्म के अब 6ठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को महज 17 लाख की कमाई की है. मंगलवार को भी फिल्म ने 17 लाख ही बटोरे थे. इसी के साथ ‘भीड़’ की बॉक्स ऑफिस पर रेंग-रेंग कर कुल कमाई अब 2.25 करोड़ रुपये हो गई है. ‘भीड़’ की कमाई के आंकड़े देखकर नहीं लगता है कि ये लाइफटाइम 5 करोड़ के कलेक्शन तक भी पहुंच पाएगी. बता दें कि ‘भीड़’ को हॉलीवुड रिलीज ‘जॉन विक’ से कड़ी टक्कर मिली है जो टिकट खिड़की पर काफी बेहतर परफॉर्म कर रही है.
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
बॉक्स ऑफिस पर अब राजकुमार राव की ‘भीड़’का खेल खत्म
