Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशबारिश के बाद गिलट बजार के पास धंस गई सड़क

बारिश के बाद गिलट बजार के पास धंस गई सड़क

वाराणसी। गुरूवार को गिलट बजार चौराहे के पास स्कूल के सामने बीच सड़क पर लगभग 12 फीट गहरा गड्ढा हुआ। आनन-फानन में यहां पुलिस बैरिकेड लगाया गया। सड़क के नीचे से सीवर की लाइन गई है। ऐसे में सूचना मिलने पर सीवर लीकेज की चेकिंग के लिए मौके पर लोक निर्माण विभाग और जलकल की पहुंच गई। बता दें कि पिछले तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद शहर की अधिकांश सड़कें धंस गईं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए, गिट्टियां उखड़ गईं। जहां सड़कों पर दो से तीन इंच के गड्ढे थे, अब उनकी गहराई 12इंच हो गई है। इनका असर शहर की यातायात पर भी पड़ रहा है। गिलट बाजार के पास धंसी सड़क के मामले में पीडब्ल्यूडी के जेई पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया की सड़क धंसने का कारण नीचे से जा रही सीवर की पाइप लाइन का लीकेज करना है। पाइप लाइन में लीकेज के कारण सड़क धंस गई। जलकल विभाग को बुलाया गया है। सड़क के नीचे ट्रेस करके पता किया जा रहा है कि सीवर पाइप लाइन कहां से लीक कर रहा है। फिलहाल, बालू डालकर गड्ढे को बराबर किया जा रहा है। पिछले दो दिन पहले तेज बारिश की वजह से गिलट बाजार तिराहे पर सड़क धंसी थी। उसकी वजह भी सीवर लाइन की समस्या रही।

Share Now...