बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा का हुआ अनावरण

0
28

जौनपुर धारा,जौनपुर। जिले के सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर(प्रथम) गांव में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज व अन्य अतिथियों के द्वारा फीता काट कर प्रतिमा का अनावरण करते हुए भारत रत्न बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित करना हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है, कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के द्वारा किये गये कार्यों को हम सभी लोग कभी भुला नहीं पायेंगे। बाबा साहब के द्वारा बनवाये गये संविधान से देश चल रहा है। बाबा साहब एक विचार धारा है बाबा साहब को हम लोग भगवान मानते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय भारत का संविधान खतरे में है। सत्ता में बैठे लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। आज सरकार में बैठे लोग बाबा साहब के नाम पर सिर्फ वोट लेना चाहते हैं। सरकार सिर्फ हिन्दू व मुस्लिम के नाम पर हम सभी लोगों को लड़ाते हैं। हम सभी लोग आने वाले समय में सरकार को बता दें कि आरक्षण कोई भीख नहीं है। यह हम सभी लोगों का यह मौलिक अधिकार है। कार्यक्रम में आये तमाम अतिथियों ने भी अपना-अपना विचार रखते हुए बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण करने कि बात कहीं। ताकि आने वाले समय में देश व समाज का विकास हो सके। इस दौरान राहुल त्रिपाठी, मानवेन्द्र गौतम, उदय भान गौतम, प्रमोद कुमार, राहुल, अनिल दुबे, नागेन्द्र प्रसाद, महेंद्र विश्वकर्मा, आनन्द गौतम, बृजेन्द्र पटेल, राहुल यादव, कमला यादव, श्याम बहादुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here