Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज : ईडी ने नुरुल्लाह रोड और करेली में मुख्तार अंसारी के...

प्रयागराज : ईडी ने नुरुल्लाह रोड और करेली में मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर की छापेमारी

मुख्तार की मुखौटा कंपनियों के मालिकों में कुछ लोग प्रयागराज के भी रहने वाले हैं। ईडी की टीम ने बृहस्पतिवार को नुरुल्लाह रोड और करेली में दो जगहों पर छापेमारी की। नुरुल्लाह रोड और करेली में मुख्तार के दो रिश्तेदारों के घर हैं। ईडी को शक है कि मनी लांड्रिंग में मुख्तार का रिश्तेदार भी शामिल है। ईडी की छापेमारी को लेकर नुरुल्लाह रोड और करेली में आज काफी गहमा गहमी थी। मुख्तार के परिवार वालों ने इस बारे में किसी से भी बात करने से इनकार कर दिया।
माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अभी विकास कंस्ट्रक्शन का मामला चल ही रहा है। इस बीच ईडी को कई और ऐसी मुखौटा कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है, जिसके  मालिकों में किसी और के नाम दर्ज हैं, लेकिन हैं सभी मुख्तार और उसके परिवार की ही। बृहस्पतिवार को इन कंपनियों के बारे में भी ईडी ने मुख्तार के बेटे अब्बास और साले आतिफ रजा उर्फ सरजील से लंबी पूछताछ की।
Share Now...